Estimated read time 0 min read
देश मुख्य खबर

जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुस कर गोली मारकर ह’त्या

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इस निर्मम हत्या का एक वीडियो अब सामने आया है.शुरुआती खबरों के मुताबिक, चार बदमाश उनके घर में घुस आए और उन पर गोलियां चला दीं।एफएसएल टीम ने अपराध स्थल का दौरा किया जहां सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।“तीन लोग यहां आए और सुखदेव सिंह से मिलना चाहते थे।

Estimated read time 1 min read
झारखण्ड मुख्य खबर रांची

धनबाद: शूटर अमन सिंह ह’त्याकांड मामले में एक जेलर और जेल के 5 कर्मी सस्पेंड

झारखंड के धनबाद जेल में शूटर अमन सिंह की गोली हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में एक जेलर जेलर मोहम्मद मुस्तकिन अंसारी और जेल के पांच कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.धनबाद के डीसी वरुण रंजन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़ प्रशासन को घटना के पीछे अधिकारियों और कर्मियों की चूक का पता चलने के बाद यह कदम उठाया गया है.जेलर मोहम्मद मुस्तकिन अंसारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गयी है.

Estimated read time 1 min read
झारखण्ड मुख्य खबर रांची

सरकार आपके द्वार : पंचायत स्तरीय शिविर के माध्यम से हजारों की संख्या में आमजन ले रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ

‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत जिला अंतर्गत 9 प्रखण्ड के 9 पंचायत और 2 नगर निकाय क्षेत्र में आज शिविर का आयोजन किया गया है। पंचायत स्तरीय शिविर के माध्यम से हजारों की संख्या में आमजन विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ ले रहे हैं।सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित किये जा रहे पंचायत स्तरीय शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आमजनों से आवेदन प्राप्त किया जा रहा।

Estimated read time 0 min read
झारखण्ड मुख्य खबर रांची

बोकारो में अगले साल 28 फरवरी से शुरू होगी हवाई सेवा 

बोकारो से हवाई उड़ान की सारी बाधाएं दूर हो रही हैं।बोकारो में 28 फरवरी 2024 से हवाई सेवा शुरू की जाएगी। झारखण्ड बीजेपी के विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि लोग जल्द ही बोकारो से हवाई उड़ान की सेवा पा सकेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 28 फरवरी से सेवा शुरू करने की बात कही है। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Estimated read time 1 min read
देश मनोरंजन मुख्य खबर

CID में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनीस का निधन

लोकप्रिय क्राइम शो सीआईडी में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनीस का कल रात (4 दिसंबर) 57 साल की उम्र में निधन हो गया। जिंदगी और मौत से जूझ रहे अभिनेता की कल रात करीब 12 बजे मौत हो गई। उन्हें मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका अंतिम संस्कार आज (5 दिसंबर) होगा और सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो सीआईडी की पूरी स्टार कास्ट इस समय उनके आवास पर है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिनेश की हालत गंभीर थी और वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। उनके को-स्टार और दयानंद शेट्टी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें हार्ट हटैक नहीं आया था, बल्कि उनका लिवर डैमेज हुआ, जिस कारण उन्हें भर्ती करवाया गया।

Estimated read time 1 min read
झारखण्ड मुख्य खबर रांची

झारखंड: 5 दिसंबर से चक्रवात ‘माइचोंग’ से पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्रों में खतरा, रांची रेलवे डिवीजन में कई ट्रेनें रद्द

बंगाल की खाड़ी में दबाव क्षेत्र के ‘माइचोंग’ नाम के संभावित चक्रवात में तब्दील होने से नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच तटीय क्षेत्रों के लिए चिंता बढ़ गई है, जो सोमवार को आंध्र प्रदेश तट से टकराएगा।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) को प्रतिकूल मौसम की आशंका है, जिसके कारण रांची रेलवे डिवीजन में कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।झारखंड, विशेष रूप से पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्रों में, 5 दिसंबर से शुरू होने वाले चक्रवात ‘माइचोंग’ का प्रभाव देखा जा सकता है, स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है।हालाँकि कोई आधिकारिक चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन संभावित प्रभावों को कम करने की तैयारी चल रही है।मौसम विभाग का अनुमान है कि 4 दिसंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे और राज्य के दक्षिणी और मध्य भागों में छिटपुट बारिश होगी।

Estimated read time 0 min read
झारखण्ड मुख्य खबर रांची

आदिवासी छात्रावास, गिरिडीह के छात्रों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए CM

आदिवासी छात्रावास गिरिडीह में मल्टीपर्पस हॉल, पुस्तकालय, छात्रावास की चारदीवारी कार्य तथा छात्रावास में रसोईया की व्यवस्था का प्रयास जल्द किया जाएगा। गिरिडीह कॉलेज में पीजी की पढ़ाई जल्द शुरू हो, इसके लिए कार्ययोजना जल्द तैयार की जाएगी। ये बातें मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कही। मुख्यमंत्री आज आदिवासी छात्रावास गिरिडीह में छात्रों के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए आगे बढ़ रही है। यहां के लोग सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक रूप से कैसे सशक्त हों, इसके लिए सरकार तत्परता के साथ कार्य कर रही है।

Estimated read time 1 min read
झारखण्ड मुख्य खबर रांची

जमशेदपुर :सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका एवं जबाबदेही तय करने हेतु Daily Meeting की व्यवस्था की शुरूआत

पुलिस अधीक्षक, नगर के निर्देशानुसार शहरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत अपराध नियंत्रण, काण्डों के उद्भेदन, गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान एवं विधि-व्यवस्था संधारण में थाना स्तर पर सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका एवं जबाबदेही तय करने हेतु Daily Meeting की व्यवस्था की शुरूआत की गयी। इस व्यवस्था के तहत थाना प्रभारी द्वारा प्रतिदिन बैठक कर पदाधिकारीवार लंबित वारंट / कुर्की / सम्मन के निष्पादन, फिरारियों की गिरफ्तारी, आरोप पत्रित अपराधिकर्मियो के भौतिक सत्यापन, थाना में लंबित चरित्र एवं पासपोर्ट सत्यापन, सी0सी0टी0एन0एस0 प्रविष्टि, लंबित काण्डों के अनुसंधान एवं निष्पादन, विधि-व्यवस्था संधारण हेतु कर्तव्य का विभाजन एवं निर्धारण कर उक्त के निष्पादन हेतु जबाबदेही तय की जाएगी ।

Estimated read time 0 min read
झारखण्ड मुख्य खबर रांची

हजारीबाग :लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार का SP के साथ DC द्वारा किया गया औचक निरीक्षण

लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार में आज पुलिस अधीक्षक के साथ डीसी द्वारा संयुक्त अगुवाई में औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सदर एसडीएम  समेत 12 दंडाधिकारी औचक निरीक्षण की कारवाई में मौजूद रहे।

Estimated read time 0 min read
झारखण्ड मुख्य खबर रांची

गढ़वा : फर्जी वेबसाइट बनाकर 150 लोगों से ठगी करने के आरोप में साइबर अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने बिहार, झारखण्ड और राजस्थान के 150 लोगों से ठगी करने के आरोप में गढ़वा थाना क्षेत्र के चेचरिया से अखिलेश नामक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है.साइबर अपराधी अखिलेश प्रतिबिंब ऐप के माध्यम से उपलब्ध सूचना के आधार पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगो से ठगी करने का काम करता था.अखिलेश को 1 लैपटॉप,1 मोबाइल तथा 2 सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।